Monday, June 14, 2010
चीन में फैला हाथ-मुंह का रोग
चीन में हाथ, पांव व मुंह रोग की बढ़ती स्थिति को ध्यान में रखकर चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 13 तारीख को सूचना जारी कर विभिन्न स्थानों के स्वास्थ्य व रोग नियंत्रण विभागों से मांग की कि वे हाथ, पांव और मुंह रोग पर काबू पाने के लिए और प्रयास करें, ताकि लोगों, खासकर बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके।
सूचना में कहा गया है कि इस साल चीन में हाथ, पांव व मुंह रोग की स्थिति व्यापक, ज्यादा तथा गंभीर बढ़ी है और इस से मौत अधिक हुई है, इस बीमारी पर नियंत्रण रखना अब सख्त जरूरी हो गया । विभिन्न स्थानों के स्वास्थ्य विभागों को चाहिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों, स्कूलों और किंडर्कार्टनों पर प्राथमिकता देते हुए रोकथाम के काम को बेहतर करें। विभिन्न स्थानों में रोग के विकास पर निगरानी मजबूत की जाए और रोग के विकास को रोकने की हर संभव कोशिश की जाए। चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मई महीने के आंकड़ों के मुताबिक इस साल के अप्रैल में चीन में करीब दो लाख 50 हजार लोग इस रोग से पीड़ित हुए हैं जिन में से 175 मर गए। (स्रोत:चाइना रेडियो)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment