Friday, June 25, 2010

तनाव से दमे का भी खतरा!

एक नए अध्ययन के मुताबिक काम का भारी तनाव झेलने वालों में सामान्य लोगों की तुलना में दमा होने का खतरा 40 फीसदी तक बढ़ जाता है। जर्मनी में हीडलबर्ग विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने 40 से 65 आयु वर्ग के 5,000 पुरुषों और महिलाओं पर आठ साल तक अध्ययन के बाद पाया कि तनाव में काम करने वाले लोगों में दमे का खतरा 40 फीसदी बढ़ जाता है।लंबे समय तक काम करना, समय-सीमा में काम पूरा करने का दबाव और काम की असहज परिस्थितियां तनाव का कारण बनती हैं। वेबसाइट 'डेली मेल डॉट को डॉट यूके' पर जारी अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक तनाव में काम करना और आराम के लिए समय न मिल पाना दमे के कारण हैं।(source:महानगर टाइम्स)

No comments:

Post a Comment