Monday, April 19, 2010

पुरुषों के लिए भी गर्भनिरोधक


गर्भनिरोधक तरीके अपनाने की महिलाओं की जिम्मेदारी अब खत्म होने को आई है। ब्रिटिश वैज्ञानिक पुरुषों के लिए भी गर्भनिरोधक इंजेक्शन तैयार कर रहे हैं। इसके परीक्षण में 80 जो़ड़े भाग ले रहे हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार यह महिलाओं द्वारा ली जाने वाली गोलियों जितना ही प्रभावी होगा। परीक्षणों के दौरान पुरुषों को हर दो महीने में दो इंजेक्शन लगाए जाते हैं।

यह गर्भनिरोधक पुरुषों के मस्तिष्क को शुक्राणुओं का उत्पादन बंद करने का निर्देश देता है। इस दवा में पुरुषों का सेक्स हार्मोन टेस्टीस्टीरोन और महिला सैक्स हार्मोन प्रोजेस्ट्रोन है। पुरुषों के मस्तिष्क को जैसे ही इन हार्मोन्स की मौजूदगी का पता चलता है, यह शुक्राणुओं के उत्पादक को नियंत्रित करने वाले हार्मोन्स के स्तर को कम कर देता है।

वैज्ञानिक पुरुषों के इस गर्भनिरोधक को 99 फीसदी सफल मान रहे हैं। जैसे ही यह इंजेक्शन देना बंद किया जाता है, शुक्राणुओं की संख्या सामान्य हो जाती है। हालाँकि इस इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स नहीं हैं, लेकिन प्रयोग के दौरान कुछ पुरुषों ने मूड में बदलाव और मुँहासे निकलने की शिकायत की है।

No comments:

Post a Comment