Monday, October 8, 2012

पांच बूंदे बचायेंगी डेंगू से...


देश में डेंगू के मामले बढ़ने के साथ ही इससे जुडी दवाओं की जरुरत बढ़ती जा रही है .ऐसे में होम्योपैथ की इप्यूटोरियम परसूरेटमदवा लोगों के लिए रामबाण साबित हो रही है। इसकी पांच बूंदे लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा देती हैं, जिससे डेंगू होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। यह पांच बूंदे तीन महीने के लिए काम करेंगी, जिसके बाद लोग फिर से दवा ले सकते हैं। चिकित्सकों के मुताबिक प्रिवेंटिव डोज डेंगू से 90 फीसदी तक बचाव करती है।  दवा पीने के साथ ही लोगों को डेंगू के पनपने और उससे बचाव के प्रति जागरूक होना होगा। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक डाक्टर की सलाह पर ही प्रिवेंटिव डोज ले सकते हैं। डाक्टर डेंगू और मलेरिया के पर्याप्त लक्षण देखने के बाद अपने मुताबिक डोज देगा।
ऐसे करें बचाव
-जितना हो तरल पदार्थ पीएं
-मसालेदार खाने से बनाएं दूरी
-हाइजीन का ख्याल रखें
-हल्के बुखार में भी डाक्टर की सलाह लें
-मच्छरदानी का इस्तेमाल करें(साभार:अमर उजाला)

No comments:

Post a Comment