Friday, April 30, 2010

ब्लड टेस्ट बताएगा किडनी की गड़बड़ी


वैज्ञानिकों ने एक अहम खोज में ब्लड टेस्ट का ऐसा तरीका डिवेलप किया है जिससे किडनी से जुड़े
गंभीर रोगों का जल्द पता लगाया जा सकता है।
यूनिवर्सिटी ऑफ ओटेगो की अगुआई वाली एक इंटरनैशनल टीम ने सिस्टेटिन सी नाम का टेस्ट डिवेलप किया है जो गंभीर रूप से बीमार लोगों में किडनी से जुड़ी बीमारी की घातक स्थिति का पता लगाता है।
इस के मुताबिक इस ब्लड टेस्ट से मरीजों में किडनी के जानलेवा जख्मों का जल्द पता लग गया और ये परिणाम वर्तमान में मौजूद स्क्रीनिंग टेस्ट से ज्यादा भरोसेमंद भी थे। लीडिंग साइंटिस्ट प्रोफेसर जोल्टन एंड्रे ने बताया कि इस खोज से किडनी के जख्मों के इलाज में क्रांति आ सकती है। किडनी के जख्मों का जल्द पता लगने से व्यक्ति के बचने के चांस बढ़ सकते हैं। एंड्रे के मुताबिक, दुनिया भर में किडनी में घातक जख्म यानी एक्यूट किडनी इंजरी की बीमारी बढ़ रही है। स्टडी में 444 लोगों को शामिल किया गया था जो आईसीयू में भर्ती थे।(स्रोत:नवभारत टाइम्स)

No comments:

Post a Comment